जमशेदपुर: खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया चित्रगुप्त नगर से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। यहां टाटा स्टील में कार्यरत एक वरिष्ठ प्रबंधक ने कैंसर की बीमारी से जूझते हुए अपनी पत्नी और दो मासूम बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।
मृतक की पहचान कृष्ण कुमार (40 वर्ष) के रूप में हुई है, जो टाटा स्टील में सीनियर मैनेजर पद पर कार्यरत थे। उनके साथ पत्नी डोली देवी (35 वर्ष), बड़ी बेटी पूजा कुमारी उर्फ मैया और छोटी बेटी (उम्र लगभग 6 वर्ष) ने भी फांसी लगाकर जान दे दी।
बीमारी बनी वजह?
मृतक के पिता के अनुसार, कृष्ण कुमार कैंसर से पीड़ित थे और हाल ही में इलाज के लिए मुंबई गए थे। चिकित्सकों ने उन्हें कीमोथेरेपी की सलाह दी थी, जो जमशेदपुर में भी उपलब्ध है। इलाज के लिए कंपनी से छुट्टी भी ली गई थी। इसी बीच, शनिवार रात से पूरा परिवार घर से बाहर नहीं निकला, जिससे चिंता बढ़ी।
दरवाजा तोड़ा, तो दिखी भयावह तस्वीर
स्थानीय लोगों की सूचना पर आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जब घर का दरवाजा तोड़ा गया, तो अंदर का दृश्य बेहद भयावह था। चारों सदस्य एक ही कमरे में फंदे से लटके हुए मिले।
पुलिस कर रही है जांच
पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुरुआती जांच आत्महत्या के कारणों की पुष्टि कर रही है, लेकिन पुलिस अन्य संभावनाओं को भी खंगाल रही है।
इलाके में शोक की लहर
इस सामूहिक आत्महत्या की खबर फैलते ही पूरे कॉलोनी में मातम पसर गया। पड़ोसियों और स्थानीय लोगों में शोक और हैरानी का माहौल है।