रांची: दुनिया के कई हिस्सों में कोविड-19 के नए वेरिएंट JN.1 के मामले सामने आने के बाद भारत के कुछ राज्यों में भी संक्रमण की खबरें मिल रही हैं। महाराष्ट्र, केरल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में संक्रमण के मामले सामने आने के बाद अन्य राज्यों ने भी सतर्कता बढ़ा दी है। झारखंड में भी स्वास्थ्य विभाग ने आवश्यक कदम उठाते हुए तैयारी तेज कर दी है।
स्वास्थ्य मंत्री ने दी जनता को भरोसा
राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से जनता को आश्वस्त किया है कि कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी है। उन्होंने कहा कि राज्य का स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह सजग और सक्षम है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा:
“एशियाई देशों में कोविड-19 के नवीनतम उपवेरिएंट JN.1 के तेजी से प्रसार की सूचना प्राप्त हुई है। वैश्विक और राष्ट्रीय स्थिति को देखते हुए झारखंड का स्वास्थ्य तंत्र पूरी तरह सजग और सक्षम है।”
उन्होंने बताया कि भारत सरकार की ओर से फिलहाल कोई नई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है, लेकिन वैश्विक स्थिति को देखते हुए राज्य में सतत निगरानी बनाए रखना ज़रूरी है।
स्वास्थ्य सुविधाएं अलर्ट मोड में
स्वास्थ्य मंत्री ने निर्देश दिया है कि राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज, जिला अस्पताल और स्वास्थ्य इकाइयां अलर्ट मोड में रहें। कोविड काल में स्थापित ICU, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन प्लांट जैसी अधोसंरचनाओं को पूरी तरह क्रियाशील रखा जाए।
सीएम के नेतृत्व में तैयारी मुकम्मल
डॉ. अंसारी ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग हर संभावित स्वास्थ्य चुनौती से निपटने के लिए तैयार और प्रतिबद्ध है।
इसे भी देखें: देखिए स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा
https://x.com/IrfanAnsariMLA/status/1925507751800971465?t=XD78doCQbcvsIlCI1jLgHA&s=19