रांची: झारखंड में कोरोना संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। रांची निवासी एक युवक में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। युवक को शहर के सेंटेविटा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, संक्रमित युवक फिल्म निर्माण क्षेत्र से जुड़ा हुआ है और हाल ही में 22 मई को मुंबई से रांची लौटा था। सफर के दौरान ही उसकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद रांची पहुंचते ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल प्रशासन द्वारा की गई जांच में युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई। इसके बाद अस्पताल ने तुरंत इस मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दे दी।
तीन साल बाद कोरोना की वापसी
गौरतलब है कि राज्य में लंबे समय बाद कोरोना का कोई मामला सामने आया है। विशेषज्ञों का कहना है कि फिलहाल यह नया स्ट्रेन पहले की तुलना में काफी कमजोर है और संक्रमित व्यक्ति सामान्यतः 2-3 दिन में ही ठीक हो जाता है।
डॉक्टरों की अपील: घबराएं नहीं, सतर्क रहें
चिकित्सकों का कहना है कि इस संक्रमण को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सतर्कता जरूरी है। यदि किसी व्यक्ति को सर्दी, खांसी, बुखार जैसे लक्षण महसूस हों तो तुरंत जांच कराना चाहिए।