रांची: झारखंड में कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 27 मई को एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक करने जा रहे हैं। यह बैठक राजधानी रांची स्थित प्रोजेक्ट भवन में आयोजित की जाएगी, जिसमें राज्य के प्रशासन और पुलिस के शीर्ष अधिकारी मौजूद रहेंगे। बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव और डीजीपी व्यक्तिगत रूप से शिरकत करेंगे, जबकि सभी जिलों के उपायुक्त (DC), पुलिस अधीक्षक (SP), जोनल आईजी और डीआईजी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में हिस्सा लेंगे।
झारखंड पुलिस मुख्यालय ने शुरू की तैयारी
इस उच्चस्तरीय बैठक को लेकर झारखंड पुलिस मुख्यालय ने तैयारियों में तेजी ला दी है। बैठक से एक दिन पहले, यानी 26 मई को डीजीपी स्वयं सभी जिलों के एसपी के साथ अलग से समीक्षा बैठक करेंगे ताकि मुख्यमंत्री के सामने रखे जाने वाले बिंदुओं में कोई त्रुटि न रह जाए।
राज्य के सभी एसपी को 25 मई तक संबंधित विषयों पर विस्तृत रिपोर्ट CID और स्पेशल ब्रांच को सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।
इन 16 मुद्दों पर होगी गहन समीक्षा
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की यह बैठक राज्य की सुरक्षा और सामाजिक संतुलन के लिहाज से बेहद अहम मानी जा रही है। बैठक में निम्नलिखित 16 बिंदुओं पर फोकस किया जाएगा:
1. बड़ी आपराधिक घटनाएं – गंभीर अपराधों की जांच, खुलासा और गिरफ्तारी की स्थिति
2. साइबर क्राइम – डिजिटल अपराधों की रोकथाम और कार्रवाई
3. अवैध हथियार – हथियारों की तस्करी और इस्तेमाल पर नियंत्रण
4. अवैध घुसपैठ – राज्य में हो रही घुसपैठ की समस्या और कार्रवाई
5. महिलाओं पर अत्याचार – महिला अपराधों की रोकथाम और न्याय
6. एसटी-एससी पर अत्याचार – अनुसूचित वर्गों के खिलाफ अपराधों की समीक्षा
7. भूमि विवाद – जमीन से जुड़े झगड़े और उनकी वजह से पैदा हुई कानून-व्यवस्था की स्थिति
8. मॉब लिंचिंग – भीड़ हिंसा की घटनाओं पर लगाम और कार्रवाई
9. माननीयों की सुरक्षा – जनप्रतिनिधियों और वीआईपी की सुरक्षा व्यवस्था
10. कोर्ट सुरक्षा – न्यायालय परिसरों और न्यायिक अधिकारियों की सुरक्षा
11. सांप्रदायिक घटनाएं – साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने के उपाय
12. जातीय तनाव – जातिगत तनाव की स्थिति और निवारण की रणनीति
13. एसिड अटैक – एसिड हमलों की रोकथाम और पीड़ितों की सहायता
14. अवैध खनन – अवैध खनन गतिविधियों पर सख्ती
15. अवैध लॉटरी – गैरकानूनी लॉटरी कारोबार पर कार्रवाई
16. अवैध शराब – शराब की तस्करी और निर्माण पर नियंत्रण