Ranchi: ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा बैठक में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (JSLPS) की कार्यप्रणाली को लेकर विभागीय मंत्री ने सख्त रुख अपनाया। मंत्री ने विशेष रूप से रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया में हो रही देरी पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को चेतावनी दी और मानव संसाधन प्रभारी पर नियमसंगत कार्रवाई के निर्देश दिए।
बैठक में यह स्पष्ट किया गया कि नियुक्ति जैसी प्राथमिक जिम्मेदारियों में लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं होगी। जेएसएलपीएस के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने जानकारी दी कि लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से नियुक्ति संबंधी कार्यों से मुक्त कर दिया गया है।
मंत्री ने निर्देश दिया कि ग्रामीण आजीविका मिशन की गति बाधित न हो, इसके लिए सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी की जाए। साथ ही, गोड्डा में स्थित झार क्राफ्ट सेंटर का उपयोग जेएसएलपीएस के माध्यम से सुनिश्चित करने और पलाश ब्रांड के उत्पादों को राज्य के हर जिले में जन-सुलभ बनाने के निर्देश भी दिए गए।
इस अभियान की प्रभावशीलता को जमीनी स्तर पर परखने के लिए मंत्री स्वयं प्रत्येक जिले में कम से कम एक पलाश आउटलेट का निरीक्षण करेंगे। इसके लिए एक निरीक्षण योजना तैयार की जा रही है।
ग्रामीण विकास विभाग ने स्पष्ट किया कि राज्य के स्वयं सहायता समूहों को सशक्त बनाने और महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए कोई भी लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग का उद्देश्य है कि पलाश उत्पादों के माध्यम से स्थानीय महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए।
Jharkhand News