Ranchi: झारखंड के संथाल परगना क्षेत्र के लोगों को रेलवे की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। देवघर जिले का शंकरपुर रेलवे स्टेशन और साहिबगंज जिले का राजमहल रेलवे स्टेशन अब अमृत भारत स्टेशन के रूप में नई पहचान के साथ तैयार हैं। लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से दोनों स्टेशनों का कायाकल्प किया गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को इन स्टेशनों का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। शंकरपुर स्टेशन के उद्घाटन समारोह में गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे भी मौजूद रहेंगे।
राजमहल स्टेशन: इतिहास और आधुनिकता का संगम
राजमहल स्टेशन, जो झारखंड के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक है, ऐतिहासिक दृष्टि से भी अत्यंत महत्वपूर्ण रहा है। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत इस स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से सजाया गया है, साथ ही क्षेत्र के सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व को भी डिज़ाइन में सम्मिलित किया गया है।
शंकरपुर स्टेशन: एम्स के पास, सुविधाओं से लैस नया हब
जसीडीह-मधुपुर रेल सेक्शन पर स्थित शंकरपुर स्टेशन को विशेष रूप से विकसित किया गया है, जो अब देवघर एम्स के सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन के रूप में भी काम करेगा। पहले यह एक हॉल्ट था, जिसे अब पूर्ण स्टेशन के रूप में बदल दिया गया है।
यहां यात्रियों की सुविधा के लिए
अत्याधुनिक वेटिंग हॉल,
टिकट काउंटर,
फुट ओवरब्रिज,
अंडरपास,
लाइटेड साइनेज,
पार्किंग जोन,
और आकर्षक लाइटिंग सिस्टम जैसी सुविधाएं विकसित की गई हैं।
इन दोनों स्टेशनों के निर्माण से क्षेत्र के लाखों लोगों को बेहतर यात्रा अनुभव मिलेगा और पर्यटन, व्यापार सहित सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी।