Ranchi:झारखंड सरकार के मंत्री हफीजुल हसन की पीएचडी डिग्री को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। आरोप है कि उन्होंने जिस संस्था से डिग्री ली है, वह न तो UGC से मान्यता प्राप्त है और न ही किसी राज्य सरकार से। विपक्ष का दावा है कि यह संस्था — “भारत वर्चुअल ओपन यूनिवर्सिटी” — फर्जी है और इसके पाकिस्तान से संबंध हो सकते हैं।
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने इस मामले को गंभीर बताते हुए NIA को पत्र लिखा था। अब यह मामला CBI को जांच के लिए सौंप दिया गया है। मरांडी का आरोप है कि यह यूनिवर्सिटी एक गिरोह के ज़रिए चलती है और विदेश में नौकरी के नाम पर लोगों से ठगी करती है।
भाजपा ने इस पूरे प्रकरण को राष्ट्रीय सुरक्षा से जोड़ते हुए गहन जांच की मांग की है। दावा किया गया है कि मंत्री ने डिग्री से जुड़ी पोस्ट सोशल मीडिया से हटा दी है और यूनिवर्सिटी की वेबसाइट भी 30 अप्रैल से बंद है। फिलहाल मंत्री की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
इसे भी पढ़े- रिक्त पदों पर लापरवाही पर सख्त रुख, पलाश उत्पादों के प्रचार-प्रसार को मिली नई गति https://www.newsinfolive.com/jharkhand-news-on-the-negligence-on-the-vacant-posts-the-promotion-of-palash-products-got-new-pace/