27.2 C
Jharkhand
Wednesday, July 16, 2025

Contact Us

Jharkhand Weather Alert: रांची सहित इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Weather Alert: झारखंड में एक बार फिर भारी बारिश की दस्तक से लोगों की चिंता बढ़ गई है। मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसको लेकर मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 5 जुलाई से 7 जुलाई तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावानी जारी की गई है।

RJD 28th foundation day: राजद के स्थापना दिवस पर गरजे तेजस्वी-बिहार में महाजंगलराज, सीएम बेहोश हैं

Jharkhand Weather Alert: खूंटी, गुमला सहित इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

राज्य के दक्षिण-पश्चिम जिलों-खूंटी, गुमला, सिमडेगा और पश्चिम सिंहभूम में ऑरेंज अलर्ट जबकि उत्तर-पश्चिमी जिलों जैसे रांची, रामगढ़, हजारीबाग, पलामू और लोहरदगा में येलो अलर्ट जारी किया गया है। यह चेतावनी 5 जुलाई की रात से 7 जुलाई की सुबह तक के लिए है।

मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन तथा मानसून टर्फ की सक्रियता के कारण 6 जुलाई को कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इससे 6 और 7 जुलाई को राज्यभर में मूसलधार बारिश हो सकती है। दक्षिणी-पश्चिमी जिलों में 7 जुलाई को भी भारी वर्षा की आशंका जताई गई है।

RJD 28th foundation day: तेज प्रताप को पार्टी से बाहर करने पर राबड़ी की चुप्पी टूटी, बोलीं-अब तो युग ही मोदी का है

1 जून से 5 जुलाई तक झारखंड में औसतन 236.1 मिमी बारिश

मौसम विभाग ने तेज हवा के झोंकों (30-40 किमी/घंटा), गरज-चमक और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए लोगों को सतर्क रहने को कहा है। विशेषकर निचले इलाकों में रहने वाले लोग सतर्क रहें और खराब मौसम में घर के भीतर ही रहें। किसानों को बागानों में जल निकासी की व्यवस्था करने की सलाह दी गई है।

Ranchi Crime News: साइबर ठगों का अड्डा ध्वस्त, तीन गिरफ्तार, लोन-लॉटरी के नाम पर करते थे ठगी

बारिश के आंकड़ों पर नजर डालें तो 1 जून से 5 जुलाई तक झारखंड में औसतन 236.1 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 71% अधिक है। सबसे अधिक बारिश रांची में दर्ज की गई-641.8 मिमी। 5 जुलाई को भी रांची के कई इलाकों में मूसलधार बारिश हुई। स्थिति को देखते हुए प्रशासन और आमजन दोनों को सतर्कता बरतने की अपील की है।

रिलेटेड न्यूज़

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर