27.2 C
Jharkhand
Wednesday, July 16, 2025

Contact Us

Jharkhand Weather Alert: फिर आफत बनकर गरजेगी बादल, इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी

Jharkhand Weather Alert: राजधानी रांची समेत झारखंड के कई जिलों में सक्रिय मानसून के कारण मौसम का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। लगातार हो रही भारी बारिश ने शहर और ग्रामीण इलाकों में परेशानियाँ पैदा कर दी हैं। राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में जलजमाव और सड़कों पर गंदे पानी के बहाव ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था को बेकार कर दिया है। नालों में भरने वाली गंदगी और सड़कों पर जमा पानी ने लोगों की दिनचर्या को प्रभावित किया है, जिससे पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

Jharkhand Weather Alert: रांची, रामगढ़, बोकारो समेत इन जिलों में होगी बारिश

रांची, रामगढ़, बोकारो, गुमला और खूंटी सहित राज्य के अन्य हिस्सों में मानसून की तेज बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 4 जुलाई को राज्य के मध्य भाग में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसमें पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, देवघर, दुमका, धनबाद, गिरिडीह और साहिबगंज जैसे जिलों को यलो अलर्ट पर रखा गया है। इन जिलों में मेघगर्जन और बिजली गिरने की संभावना भी जताई गई है।

5 जुलाई को भारी बारिश और तेज हवा चलने की संभावना

5 जुलाई को राज्य के उत्तरी हिस्सों में भारी बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है। इसके बाद 6 जुलाई को पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां जैसे इलाकों में भी भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ-साथ इन जिलों में तेज हवाओं के साथ मेघगर्जन की भी आशंका है।

मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद के अनुसार, आगामी 3 दिनों के दौरान राज्य के अधिकांश हिस्सों में हल्की और मध्यम दर्जे की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। हालांकि, तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है। इस दौरान, अधिकारियों ने लोगों से सुरक्षित रहने और सतर्क रहने की अपील की है, खासकर उन क्षेत्रों में जहां भारी बारिश की आशंका है।

रिलेटेड न्यूज़

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर