Ranchi: दिल्ली के झारखंड भवन में पांकी से बीजेपी विधायक डॉ. शशिभूषण मेहता को कमरे की सुविधा न मिलने पर नाराजगी जतानी पड़ी। पहले से दो कमरे बुक होने के बावजूद उन्हें सिर्फ एक कमरा मुहैया कराया गया, जिसके विरोध में विधायक रिसेप्शन क्षेत्र में ही धरने पर बैठ गए और वहीं अपना टिफिन खोलकर खाना खाया।
क्या था मामला?
विधायक मेहता का कहना है कि उन्होंने दो कमरे पहले से बुक करवाए थे और इसकी पुष्टि भी झारखंड भवन प्रशासन से करवाई थी। लेकिन जब वे भवन पहुंचे, तो सिर्फ एक कमरे की उपलब्धता बताई गई। जानकारी जुटाने पर पता चला कि एक कमरा पूर्व विधायक के नाम बुक है, जबकि कई अन्य कमरे खाली हैं।
व्यवस्था पर सवाल
इस घटनाक्रम के बाद विधायक ने झारखंड भवन की व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह न केवल असुविधाजनक है, बल्कि जनप्रतिनिधियों के सम्मान के साथ समझौता है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की कि व्यवस्था में पारदर्शिता लाई जाए और दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो।
“विधायकों का अपमान बर्दाश्त नहीं”
डॉ. मेहता ने कहा कि झारखंड भवन राज्य के करोड़ों की लागत से बना है, लेकिन अगर वहां राज्य के विधायकों को अपमानित होना पड़े तो यह झारखंड की पूरी विधायिका का अपमान है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर पक्षपातपूर्ण रवैया नहीं बदला गया तो विधायकों का विरोध और तेज होगा।
इसे बी पढ़े-रांची में मेधा मिल्क पाउडर प्लांट का शिलान्यास, सीएम हेमंत सोरेन ने खेती को बताया सबसे लाभकारी व्यवसाय https://www.newsinfolive.com/ranchi-news-foundation-of-medha-milk-powder-plant-in-ranchi-cm-hemant-soren-told-farming-the-most-beneficial-business/