रांची। झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा एक बार फिर गरमाने लगा है। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने इस पर गहरी चिंता जताते हुए कहा है कि सीमावर्ती इलाकों में अवैध घुसपैठ लगातार बढ़ रही है, जिससे राज्य की सामाजिक और सांस्कृतिक संरचना पर गंभीर असर पड़ रहा है।
पूर्व सीएम चंपई सोरेन इन दिनों झारखंड के विभिन्न जिलों का दौरा कर लोगों को इस मुद्दे पर जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती संख्या के साथ-साथ धर्म परिवर्तन के मामलों में भी इजाफा हो रहा है, जो राज्य के लिए चिंता का विषय है।
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया कि केंद्र सरकार ने इस गंभीर मुद्दे को संज्ञान में लिया और राज्य सरकार को कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने बांग्लादेशियों की पहचान के लिए विशेष फोर्स गठित किए जाने के निर्णय को भी सराहनीय बताया।
हालांकि, चंपई सोरेन ने राज्य सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाते हुए कहा कि अगर समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो हालात और बिगड़ सकते हैं। उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार इस दिशा में सक्रियता दिखाए और अवैध घुसपैठ रोकने के लिए सख्त कदम उठाए।
Jharkhand news/ Jharkhand illegal infiltration/ Champai Soren news/ Champai Soren