Ranchi: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राज्य के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को आवेदन और सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करने के लिए 25 मई तक का अंतिम मौका दिया गया है। पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में सभी जिलों, इकाइयों और कार्यालयों को निर्देश जारी किए हैं कि निर्धारित समयसीमा के भीतर आवेदन की प्रक्रिया सुनिश्चित कराई जाए।
पुलिस मुख्यालय को स्वास्थ्य विभाग की ओर से मार्च महीने में पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमें योजना को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। हालांकि हाल ही में की गई समीक्षा में यह सामने आया कि अब भी कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी योजना के पोर्टल पर पंजीकरण एवं सत्यापन की प्रक्रिया पूरी नहीं कर सके हैं।
ऐसे में मुख्यालय ने स्पष्ट किया है कि जो पुलिसकर्मी 25 मई तक आवेदन नहीं करेंगे, वे इस योजना के लाभ से वंचित रह सकते हैं। यह योजना पुलिसकर्मियों को 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान करती है, लेकिन इसके लिए पंजीकरण और सत्यापन आवश्यक है।
पुलिसकर्मियों से अपील की गई है कि वे अंतिम तिथि से पहले योजना में अपना आवेदन पूरा कर लें, ताकि उन्हें भविष्य में स्वास्थ्य संबंधी किसी भी आपात स्थिति में आर्थिक सुरक्षा मिल सके।