धनबाद: धनबाद में शुक्रवार को प्रभातम मॉल के समीप उस समय तनाव फैल गया जब सांसद ढुल्लू महतो और कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के समर्थक आमने-सामने आ गए। हालात को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोर्चा संभाला और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा।
संभावित झड़प की पहले से थी सूचना
धनबाद पुलिस को पहले से इनपुट मिला था कि बीते दिनों सांसद ढुल्लू महतो और कांग्रेस नेता रणविजय सिंह के समर्थकों के बीच हुए विवाद के बाद शुक्रवार को दोनों पक्ष प्रभातम मॉल के पास जुट सकते हैं। इसी के मद्देनजर डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम के नेतृत्व में बरवाअड्डा और धनबाद थाना की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया।
नारेबाजी, पत्थरबाजी और तनाव
मौके पर दोनों गुटों के बीच तीखी नारेबाजी हुई, और कुछ देर के लिए पथराव की भी खबर है। हालात को तनावपूर्ण होते देख पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया। पुलिस ने दोनों पक्षों के कई समर्थकों को हिरासत में भी लिया है। लगभग आधा दर्जन लोग हिरासत में लिए गए हैं।
पुलिस ने कहा – हर स्थिति पर नजर, दोषियों पर होगी कार्रवाई
डीएसपी नौशाद आलम ने बताया कि पुलिस पूरी तरह सतर्क है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की भी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी इस घटना में दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े- हजारीबाग पुलिस को दोहरी सफलता: हथियार तस्करी और नक्सली साजिश का भंडाफोड़https://www.newsinfolive.com/hazaribag-news-hazaribagh-police-bus-smuggling-dual-success-and-naxalite-conspiracy/