रांची: नीट 2024 पेपर लीक मामले में अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी सक्रिय हो गई है। गुरुवार सुबह रांची और पटना में ईडी की टीमों ने कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। रांची के बरियातू इलाके और पटना के विभिन्न स्थानों पर यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग की आशंका को लेकर की गई है।
सूत्रों के मुताबिक, ईडी ने यह छापेमारी केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एफआईआर के आधार पर दर्ज ईसीआईआर (ECIR) के बाद शुरू की है। ईडी की कोशिश है यह जानने की कि नीट पेपर लीक के जरिए कितनी अवैध कमाई हुई और वह पैसा कैसे और किनके जरिए इधर-उधर किया गया।
इससे पहले यह मामला 5 मई 2024 को हुई नीट परीक्षा के बाद सामने आया, जब परीक्षा का पेपर लीक होने की खबरों ने पूरे देश में हलचल मचा दी थी। सबसे पहले बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने जांच शुरू की, लेकिन बाद में केस को सीबीआई को सौंप दिया गया।
अब तक सीबीआई इस केस में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, जिनमें शामिल हैं
संजीव मुखिया
सिकंदर यादवेंदु
आयुष राज
रॉकी
अमित आनंद
नीतीश कुमार
बिट्टू
अखिलेश
ईडी की मौजूदा कार्रवाई इस बात की जांच पर केंद्रित है कि पेपर लीक के जरिए कितनी बड़ी रकम का लेनदेन हुआ और उसका नेटवर्क किस दिशा में फैला है।
इसे भी पढ़े-तेजस्वी यादव का सरकार पर तीखा हमला: “बेरोजगारी बढ़ रही, सरकार को परवाह नहीं”
https://www.newsinfolive.com/bihar-politics-tejashwi-yadavs-sharp-attack-on-the-government-does-not-care-for-the-government-growing-unemployment/