Palamu Murder News : पलामू जिले के नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र स्थित महुआरी गांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बुधवार देर शाम घरेलू विवाद के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की टांगी से काटकर हत्या कर दी। मृतका की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पति बसंत भुईयां को गिरफ्तार कर लिया है।
Highlights:
Ranchi Traffic Change: आज रातू रोड की तरफ जाने से बचे, इन रूटों पर बंद रहेगा वाहनों का परिचालन
Palamu Murder News : कई दिनों से चल रहा था विवाद

पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच जारी है। स्थानीय लोगों की माने तो दोनों पति-पत्नी के बीच अक्सर विवाद होता था। कल रात भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसके बाद आरोपी ने पत्नी की हत्या कर दी।
Jharkhand Weather Alert : रुकिये जरा! पिक्चर अभी बाकी है, इतने दिनों तक और आफत बनेगी बारिश
Palamu Murder News : शराब के नशे में पहुंचा था घर, फिर हुआ विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक बसंत भुईयां और उसकी पत्नी के बीच पिछले कुछ दिनों से लगातार तनाव चल रहा था। बुधवार को बसंत शराब पीकर घर लौटा, जिससे बात बिगड़ गई। इसी दौरान दोनों के बीच कहासुनी होने लग गई। बात इतनी बढ़ गई कि बसंत ने पास में रखी टांगी उठाकर पत्नी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।