Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने इस बार दिवाली का पर्व भारतीय नौसेना के जांबाज जवानों के साथ देश के पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत INS विक्रांत पर मनाया। उन्होंने इसे अपने जीवन का “अभूतपूर्व सौभाग्य” बताते हुए देश की समुद्री सुरक्षा में जवानों की भूमिका की सराहना की।
Highlights:
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, “INS विक्रांत भारत का गौरव है। यह पूरी तरह से स्वदेश निर्मित सबसे बड़ा युद्धपोत है। मुझे याद है जब इसे नौसेना में शामिल किया गया था, और आज दिवाली जैसे पवित्र अवसर पर यहां आकर गर्व महसूस हो रहा है।”
भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के जरिए अपनी ताकत का परिचय दिया-PM Modi
प्रधानमंत्री ने अप्रैल 2025 में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए बताया कि भारत ने “ऑपरेशन सिंदूर” के जरिए अपनी ताकत का परिचय दिया। इस दौरान INS विक्रांत स्ट्राइक ग्रुप ने अरब सागर में तैनाती कर पाकिस्तान को स्पष्ट संदेश दिया कि भारत अपनी संप्रभुता से कभी समझौता नहीं करेगा।
INS विक्रांत आज भारत की आत्मनिर्भर रक्षा शक्ति, आधुनिक तकनीक और अडिग संकल्प का प्रतीक बन चुका है।












