Patna: आईपीएल 2025 में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में जगह बनाने वाले बिहार के युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी इन दिनों चर्चा में हैं। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने महज 14 साल की उम्र में वह कारनामा कर दिखाया, जो बड़े-बड़े बल्लेबाज नहीं कर पाए। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस होनहार खिलाड़ी से मुलाकात की है और उसके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
यह मुलाकात पटना एयरपोर्ट पर हुई, जहां पीएम मोदी ने इंग्लैंड दौरे पर जा रहे वैभव से बातचीत की और उसके प्रदर्शन की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि “वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा खिलाड़ियों को आगे बढ़ता देखना गर्व की बात है। मेरी शुभकामनाएं वैभव के साथ हैं, वह आगे भी इसी तरह देश का नाम रोशन करता रहे।”
प्रधानमंत्री की इस मुलाकात से उत्साहित वैभव ने भी कहा कि उन्हें देश के सर्वोच्च नेता से मिलना प्रेरणादायक अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि वह अब इंग्लैंड दौरे में भी अच्छा प्रदर्शन करने की पूरी कोशिश करेंगे।
IPL में बिखेरा जलवा
राजस्थान रॉयल्स ने वैभव को 1.1 करोड़ रुपये में खरीदा था। उन्होंने इस भरोसे को सही साबित करते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंदों में शतक ठोककर इतिहास रच दिया। यह आईपीएल में किसी भी भारतीय खिलाड़ी द्वारा लगाया गया सबसे तेज शतक था। जयपुर में खेले गए इस मैच में वैभव ने 38 गेंदों में 7 चौकों और 11 छक्कों की मदद से 101 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी।
अब नजरें इंग्लैंड दौरे पर
भले ही राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई, लेकिन वैभव का प्रदर्शन उन्हें अंडर-19 भारत टीम में इंग्लैंड दौरे के लिए टिकट दिला गया। इस दौरे को लेकर पूरे देश को उनसे काफी उम्मीदें हैं
Bihar News
इसे भी पढ़े- Hazaribagh News: पटना से रांची आ रही बसों से 3000 किलो नकली पनीर बरामद, खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई