गिरिडीह: तिसरी थाना क्षेत्र के कोदाईबांग डैम में रविवार को उस वक्त सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों को पानी में एक युवती का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण जुट गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डैम में नहाने गए एक व्यक्ति ने सबसे पहले शव को देखा और शोर मचाया, जिसके बाद स्थानीय लोग वहां पहुंचे। सूचना मिलते ही तिसरी थाना पुलिस, भाजपा नेता सुनील साव, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बरनवाल और बेलवाना मुखिया के पति उमर फारुख भी घटनास्थल पर पहुंचे।
पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और शिनाख्त की कोशिश शुरू कर दी है। खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो सकी थी। शव की उम्र और पहचान को लेकर स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है।
पुलिस ने शुरुआती जांच में शव को संदेहास्पद मानते हुए विभिन्न पहलुओं से जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो पाएगा।
वहीं, इस घटना के बाद क्षेत्र में भय और तनाव का माहौल है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द जांच पूरी कर मामले को साफ करने की मांग की है।