महज 28 दिन पहले शादी के बंधन में बंधी सोनम और राजा रघुवंशी की जोड़ी अब देशभर की सुर्खियों में है, लेकिन वजह बेहद सनसनीखेज है। 11 मई को इंदौर में हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करने के बाद, 20 मई को दोनों हनीमून मनाने शिलांग रवाना हुए। 24 मई को पति की लाश गहरी खाई में मिली और पत्नी सोनम गायब हो गई। लेकिन अब, पूरे मामले ने चौंकाने वाला मोड़ ले लिया है।
17 दिन बाद सोनम ज़िंदा मिली — गाजीपुर से हुई बरामद
Highlights:
9 जून की सुबह लगभग 3 बजे, सोनम उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के नंदगंज इलाके में एक ढाबे पर पहुंची और वहां से अपने भाई को वीडियो कॉल कर अपनी लोकेशन बताई। सूचना मिलते ही गाजीपुर पुलिस हरकत में आई और इंदौर पुलिस से समन्वय कर सोनम को हिरासत में ले लिया। मेडिकल जांच में उसके शरीर पर किसी प्रकार की चोट या हिंसा का निशान नहीं मिला।
हत्या के पीछे प्रेम संबंध की आशंका
पुलिस सूत्रों के अनुसार, सोनम का पहले से एक युवक से प्रेम संबंध था, जो शादी के बाद भी जारी रहा। इसी प्रेम संबंध के चलते राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रची गई। सोनम ने अपने प्रेमी और अन्य साथियों के साथ मिलकर राजा को शिलांग बुलाया और वहां सुनियोजित तरीके से उसकी हत्या कर दी गई।
कैसे हुआ खुलासा?
24 मई को शिलांग के पास ओसरा हिल्स में लावारिस स्कूटी और कपड़े मिले।
2 जून को राजा की लाश वेईसावडॉन्ग झरने के पास गहरी खाई में मिली। हाथ पर बने टैटू से पहचान हुई।
पुलिस ने अब तक इस मामले में चार लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें से तीन को इंदौर से गिरफ्तार किया गया है और एक आरोपी उत्तर प्रदेश से फरार है।
डीजीपी की पुष्टि और आगे की कार्रवाई
मेघालय के डीजीपी एल. नोंग्रांग ने मामले की पुष्टि की है और बताया है कि सोनम समेत चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। फिलहाल सोनम से गहन पूछताछ की जा रही है।