Ranchi Crime News: रांची जिले के नामकुम थाना क्षेत्र स्थित महुआटोली गांव में पुलिस ने एक सक्रिय साइबर ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने कई मोबाइल फोन सहित अन्य सामान भी बरामद किया है।
Highlights:
Ranchi Crime News: तीन युवक मौके से गिरफ्तार
ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जब गांव में दबिश दी, तो घर से भागने की कोशिश कर रहे तीन युवकों को मौके पर ही धर दबोचा गया। ये आरोपी फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर लोगों को लोन और लॉटरी के नाम पर ठगते थे।
RJD 28th foundation day: राजद के स्थापना दिवस पर गरजे तेजस्वी-बिहार में महाजंगलराज, सीएम बेहोश हैं
छापेमारी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, चेकबुक, नकदी, एक प्रिंटर और एक स्कूटी बरामद की है। जांच में पता चला है कि गिरोह के सदस्य फर्जी कंपनियों के नाम पर ऑनलाइन गूगल फॉर्म भरवाते थे और फिर प्रोसेसिंग फीस, टैक्स और रजिस्ट्रेशन शुल्क के नाम पर पैसे ऐंठते थे।
Ranchi Crime News: तुलसी आयुर्वेद फार्मा के नाम पर करते थे ठगी
आरोपी ‘तुलसी आयुर्वेद फार्मा’ के नाम से फर्जी लॉटरी पंपलेट भेजकर लोगों को झांसे में लेते थे। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में प्रशिक्षु पुलिसकर्मियों ने अहम भूमिका निभाई और सुनियोजित तरीके से गिरोह को पकड़ने की योजना बनाई।
Ranchi Crime News: साइबर ठगों का अड्डा ध्वस्त, तीन गिरफ्तार, लोन-लॉटरी के नाम पर करते थे ठगी
पुलिस अब गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुट गई है और जब्त मोबाइल फोनों के डेटा की गहन जांच की जा रही है। इस छापेमारी के जरिए नामकुम में सक्रिय साइबर ठगों के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है।