Ranchi: राजधानी रांची के सिरमटोली फ्लाईओवर पर गुरुवार देर रात एक तेज रफ्तार थार कार ने स्कूटी और बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह हादसा फ्लाईओवर के उद्घाटन के महज कुछ घंटे बाद हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना गुरुवार रात करीब 12 बजे की है। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार थार कार फ्लाईओवर से गुजर रही थी, तभी उसने पहले एक स्कूटी और फिर एक बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद बाइक थार के नीचे फंस गई और कार उसे घसीटते हुए पुराने हाईकोर्ट तक ले गई। इसी दौरान बाइक में आग लग गई और वह जलकर पूरी तरह खाक हो गई।
थार कार में एक युवती और दो युवक सवार थे। हादसे के बाद सभी सवार मौके से फरार हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की पीसीआर वैन तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। डोरंडा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और थार सवारों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
गौरतलब है कि गुरुवार दोपहर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस फ्लाईओवर का उद्घाटन किया था। महज कुछ घंटों के भीतर हुए इस हादसे ने सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं