रांची: झारखंड में आज यानी बुधवार, 4 जून 2025 को आदिवासी संगठनों ने एक दिवसीय बंद का ऐलान किया है। यह बंद सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। हालांकि, आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मेडिकल और अन्य जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी।
आदिवासी संगठनों का कहना है कि यह बंद कई अहम मुद्दों को लेकर बुलाया गया है। इनमें प्रमुख मुद्दा है – रांची के सिरमटोली में स्थित केंद्रीय सरना स्थल के पास बनाए गए फ्लाईओवर के रैंप को हटाने की मांग। इसके अलावा, मरांग बुरू पारसनाथ पहाड़, लुगू बुरू, मुड़हर पहाड़ (पिठौरिया), तमाड़ के डिगरी डिरी और बेड़ो के महादनी सरना स्थल को बचाने की मांग भी शामिल है।
संगठनों ने यह भी मांग की है कि झारखंड में प्रस्तावित ‘पेसा कानून’ को जल्द से जल्द लागू किया जाए, जिससे आदिवासी समुदाय के अधिकारों की रक्षा हो सके।
इस बंद का उद्देश्य सरकार और प्रशासन का ध्यान इन पारंपरिक धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों की रक्षा की ओर आकर्षित करना है। आदिवासी समाज का कहना है कि अगर इन मांगों को गंभीरता से नहीं लिया गया, तो आगे और बड़ा आंदोलन किया जाएगा।