रांची: झारखंड में रह रहे वैध और अवैध पाकिस्तानी नागरिकों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सख्त रुख अपनाया है। सोमवार को राजधानी रांची में “पाकिस्तानियों भारत छोड़ो” कार्यक्रम के तहत सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला स्कूल मैदान से उपायुक्त कार्यालय तक पैदल मार्च किया और पाकिस्तानी नागरिकों को तत्काल देश से बाहर भेजे जाने की मांग की।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त को सौंपे गए ज्ञापन में स्पष्ट किया कि 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या ने देश को झकझोर दिया है। इस हमले के पीछे पाकिस्तानी आतंकियों की संलिप्तता सामने आने के बाद केंद्र सरकार ने पाकिस्तानियों के वीजा रद्द कर उन्हें निष्कासित करने की प्रक्रिया आरंभ कर दी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, “पहलगाम में बेगुनाहों की धर्म पूछकर हत्या करना पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सबसे घिनौना चेहरा है। भारत सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द किए हैं, लेकिन झारखंड सरकार अभी तक मूकदर्शक बनी हुई है।”
भाजपा विधायक नवीन जसवाल ने भी राज्य सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि राज्य सरकार को जल्द से जल्द इन सभी पाकिस्तानियों की पहचान कर उन्हें वापस भेजने की ठोस व्यवस्था करनी चाहिए।
भाजपा ने ज्ञापन के माध्यम से इस मामले को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा अत्यंत संवेदनशील मुद्दा बताया और राज्य प्रशासन से शीघ्र, कठोर और कानून सम्मत कार्रवाई की मांग की।