Ranchi:झारखंड पुलिस के 64 इंस्पेक्टरों को जल्द ही डीएसपी रैंक में प्रमोशन मिलने वाला है। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इस संबंध में जेपीएससी को फाइल भेज दी है, जिसके बाद बोर्ड बैठक होगी।
राज्य सरकार ने प्रोन्नति वाले डीएसपी पदों की संख्या 167 से बढ़ाकर 194 कर दी है, यानी 27 नए पद जोड़े गए हैं। इन स्वीकृत पदों में फिलहाल 130 अधिकारी कार्यरत हैं और 64 पद खाली हैं। इन्हीं पदों के लिए योग्य इंस्पेक्टरों को प्रमोशन दिया जाएगा।
सरकार ने पुलिस मुख्यालय से बेहतर सेवा रिकॉर्ड और नियमों के अनुरूप नामों की सूची मंगाई है। प्रमोशन प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है और जल्द ही योग्य अफसरों को डीएसपी बनाया जाएगा।
इसे भी पढ़े-JETET में भाषा चयन पर सियासी बवाल, पलामू में नागपुरी-कुड़ुख को लेकर विरोध तेज
https://www.newsinfolive.com/protests-over-nagpuri-kudukh-in-political-upheaval-in-jharkhand-jetet/