Ranchi News: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव ने सोमवार को अपनी पूरी टीम के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान चुनाव प्रक्रिया और परिणामों की जानकारी दी गई। मुख्यमंत्री ने नई टीम को शुभकामनाएं दीं और भरोसा जताया कि यह टीम राज्य में क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
18 मई को हुए चुनाव में अजय नाथ शाहदेव की अगुआई वाली टीम ने शानदार जीत दर्ज की। उन्हें 420 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी एसके बेहरा को 213 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष पद पर संजय पांडेय, सचिव पद पर सौरभ तिवारी और कोषाध्यक्ष पद पर अमिताभ घोष विजयी रहे।
पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शाहबाज नदीम को ज्वाइंट सेक्रेटरी पद के लिए 409 वोट मिले। मैनेजिंग कमेटी में संजय जैन, रमेश कुमार, रत्नेश कुमार सिंह, मिहिर प्रितेष तोपनो और मो. परवेज़ खान शामिल हैं।