रांची: राजधानी रांची के कोकर इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित एक फर्नीचर गोदाम में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें इतनी ऊंची उठने लगीं कि आसमान तक पहुंच गईं और पूरा इलाका घने धुएं से भर गया।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना मिलने के तुरंत बाद सदर थाना की पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू किया।
दमकल की कई गाड़ियां आग पर काबू पाने के प्रयास में जुटी हुई हैं, लेकिन आग की तीव्रता को देखते हुए ऑपरेशन में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
स्थानीय प्रशासन पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है और किसी भी प्रकार की जनहानि की खबर अब तक सामने नहीं आई है। आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार जारी है।