Ranchi: UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 की तारीख जैसे-जैसे नज़दीक आ रही है, अभ्यर्थियों की धड़कनें तेज़ होती जा रही हैं। परीक्षा 25 मई 2025 को आयोजित की जाएगी और इस बार भी लाखों उम्मीदवार अपने सपनों को साकार करने के लिए मैदान में उतरेंगे। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है – इस बार प्रीलिम्स में सेफ स्कोर क्या रहेगा?
पिछले सालों की कटऑफ पर नजर डालें तो एक बात साफ है – ट्रेंड बदल रहा है। 2023 की तुलना में 2024 में सभी कैटेगरी की कटऑफ में बड़ा उछाल देखा गया:
1.सामान्य (GEN) 75.41 87.92
2.EWS 68.02 85.92
3.OBC 74.75 87.28
4.SC 59.25 79.03
5.ST 47.82 74.23
6.PwBD-1 40.40 69.42
7.PwBD-2 47.13 65.30
2024 की कटऑफ ने यह साफ कर दिया कि प्रीलिम्स अब पहले से ज्यादा कॉम्पेटिटिव हो गया है। ऐसे में 2025 में सेफ स्कोर की बात करें तो 85 से 90 अंक तक का स्कोर सुरक्षित माना जा सकता है, खासकर सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए। हालांकि, अंतिम निर्णय प्रश्नपत्र के कठिनाई स्तर पर निर्भर करेगा।
एडमिट कार्ड हुए जारी, परीक्षा में ये न भूलें
UPSC ने प्रारंभिक परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड भी जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपने हॉल टिकट UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड और वैध फोटो आईडी प्रूफ ले जाना अनिवार्य है। बिना इसके एंट्री नहीं मिलेगी।
education/ Ranchi News/ Jharkhand/ UPSC Admit Card/ UPSC