Ranchi: सिरमटोली फ्लाईओवर पर बाइक से खतरनाक स्टंट करने वाले युवक की पहचान हो गई है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो को लेकर झारखंड सरकार गंभीर नजर आई और मंत्री दीपक बरुआ के निर्देश पर पुलिस ने तेज़ कार्रवाई की। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में रांची पुलिस की टीम ने जांच करते हुए युवक की पहचान की। आरोपी की पहचान हंटर उर्फ राइडर उर्फ कासिफ के रूप में हुई है, जो सदर थाना क्षेत्र के खिजुरटोली का निवासी है।
पुलिस ने उसकी बाइक को बरामद कर जब्त कर लिया है, जो खिजुरटोली इलाके में मिली। बाइक को अब सदर थाना में रखा गया है। हालांकि, युवक फिलहाल फरार है और उसकी तलाश की जा रही है।
मंत्री के निर्देश पर हुई कार्रवाई
इस मामले में झारखंड सरकार के मंत्री दीपक बरुआ ने सख्ती दिखाते हुए रांची ट्रैफिक एसपी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए थे। मंत्री ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि,
“ऐसे स्टंट करने वाले युवकों को नियमों की जानकारी दी जाए और इनसे पूछा जाए कि जीवन अनमोल है या जलवा?”
इसके बाद पुलिस हरकत में आई और वीडियो में दिख रहे युवकों की पहचान कर कार्रवाई शुरू की। रांची ट्रैफिक एसपी ने मंत्री को आश्वासन दिया कि दोषियों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी जाएगी और सड़क सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे।
पुलिस की अपील
रांची पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि सड़क पर स्टंट करने जैसी हरकतें न केवल खुद की, बल्कि दूसरों की जान के लिए भी खतरा बन सकती हैं। इस तरह की घटनाएं कानून का उल्लंघन हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।