Ranchi Ratu Road Flyover: राजधानी रांचीवासियों को बुधवार को एक और बड़ी सौगात मिली जब केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बहुप्रतीक्षित रातू रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। इस मौके पर सांसद संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, राज्यसभा सांसद महुआ माझी समेत कई जनप्रतिनिधि और आम लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
Highlights:
Sahibganj Train Accident News: बरहरवा में बड़ा रेल हादसा,पटरी से उतरी मालगाड़ी, मची अफरातफरी
यह रांची का तीसरा फ्लाईओवर है, इससे पहले कांटाटोली और सिरमटोली फ्लाईओवर की शुरुआत हो चुकी है। रातू रोड फ्लाईओवर के चालू हो जाने से अब लोगों को भारी ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी। जो सफर पहले घंटों में तय होता था, वह अब चंद मिनटों में पूरा हो सकेगा।
Ranchi Ratu Road Flyover: सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम
कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, ट्रैफिक एसपी, सदर डीएसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा, ताकि कार्यक्रम शांति और सुरक्षा के साथ संपन्न हो।
Ranchi Traffic Change: आज रातू रोड की तरफ जाने से बचे, इन रूटों पर बंद रहेगा वाहनों का परिचालन
फ्लाईओवर शुरू होने से समय और ईंधन की बचत के साथ रांची की यातायात व्यवस्था में भी बड़ा सुधार आएगा। लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए इसे जाम मुक्त रांची की दिशा में अहम कदम बताया।