29.7 C
Jharkhand
Wednesday, July 16, 2025

Contact Us

Ranchi Traffic Change: आज रातू रोड की तरफ जाने से बचे, इन रूटों पर बंद रहेगा वाहनों का परिचालन

Ranchi Traffic Changeकेंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आज बहुप्रतीक्षित रातू रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन करने जा रहे हैं। इस अवसर पर शहर में वीवीआईपी मूवमेंट और कार्यक्रम स्थल पर संभावित भीड़ को देखते हुए विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए आमजन से सहयोग की अपील की है।

Liquar Scam: शराब घोटाले में ACB की आठवीं गिरफ्तारी, प्रिज्म कंपनी के MD गिरफ्तार 

Ranchi Traffic Change: सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री

आदेश के अनुसार आज सुबह 8 बजे से रात 10 बजे तक रांची शहर में सभी प्रकार के बड़े मालवाहक वाहनों का प्रवेश और संचालन वर्जित रहेगा। वहीं, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक शहर के प्रमुख इलाकों में मालवाहक वाहनों के साथ-साथ चार पहिया वाहन और बसों के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है।

कौन-कौन से मार्ग रहेंगे प्रतिबंधित

  • कांठीटांड, रातू और तिलता की ओर से पंडरा, पिस्का मोड़ व न्यू मार्केट आने वाले बड़े-छोटे मालवाहक वाहन, बसें और चार पहिया वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

  • न्यू मार्केट चौक से लेकर रणधीर वर्मा चौक तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।

  • मेन रोड और सरकुलर रोड से किशोरी यादव चौक की ओर आने वाले वाहन रेडियम चौक या करमटोली चौक के रास्ते डायवर्ट किए जाएंगे।

  • कटहल मोड़ से पिस्का मोड़ की ओर जाने वाले चार पहिया वाहन एटीआई बस स्टैंड तक ही जा सकेंगे, इसके आगे मार्ग बंद रहेगा।

  • शहीद चौक और अपर बाजार से किशोरी यादव चौक जाने वाले सभी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

Ranchi Traffic Change : पार्किंग के लिए यहां किया गया है इंतजाम

Giridih में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-कार की टक्कर में पिता-पुत्र समेत तीन की मौत, दो गंभीर

  • वीवीआईपी वाहनों के लिए ओटीसी ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

  • पंडरा बाजार समिति परिसर में ऑटो व चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा उपलब्ध होगी।

  • आईटीआई कॉलेज ग्राउंड को मोटरसाइकिल पार्किंग के लिए आरक्षित किया गया है।

ट्रैफिक एसपी कैलाश करमाली ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान शहर में अत्यधिक भीड़ और सुरक्षा कारणों से यह व्यवस्था की गई है। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि वे तीन जुलाई को अनावश्यक रूप से निजी वाहन लेकर बाहर न निकलें और ट्रैफिक पुलिस द्वारा तय वैकल्पिक मार्गों का पालन करें।

रिलेटेड न्यूज़

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर