RJD 28th foundation day: पटना में आज राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने पूरे जोश के साथ अपना 28वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर पार्टी के प्रमुख नेताओं समेत बड़ी संख्या में कार्यार्ता भी मौजूद रहे। इस दौरान सभी लोगों ने ना सिर्फ अपनी राजनीतिक विरासत को याद किया, बल्कि मौजूदा एनडीए सरकार पर जमकर निशाना भी साधा।
Highlights:
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बिहार में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर करारा हमला बोला। उन्होंने व्यवसायी गोपाल खेतका की हत्या को राज्य में बढ़ते अपराधों का भयावह उदाहरण बताया और कहा, बिहार अब महाजंगलराज के युग में पहुंच चुका है। अपराधी बेलगाम हो चुके हैं और मुख्यमंत्री पूरी तरह से बेहोशी की हालत में हैं।
RJD 28th foundation day: सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह विफल हो चुकी है
तेजस्वी ने कहा कि गोपाल खेतका के बेटे की भी कुछ साल पहले हत्या हुई थी, और तब वे खुद कैंडल मार्च में शामिल हुए थे। अब यह दूसरी हत्या साबित करती है कि सरकार अपराध रोकने में पूरी तरह विफल हो चुकी है। इसके साथ ही तेजस्वी ने लोकतंत्र और संविधान के हनन का आरोप लगाते हुए कहा, आज गरीबों से उनका वोटिंग अधिकार छीना जा रहा है। यह अधिकार हमें संविधान से मिला है और अगर इसे छीना गया तो हम सड़कों पर उतरेंगे।
उन्होंने जनता से वादा किया कि वे उनके विश्वास का कर्ज ब्याज समेत लौटाएंगे। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने भी मंच से अपनी सरकार के कार्यकाल की तुलना मौजूदा सरकार से करते हुए कहा, बिहार में बेरोजगारी की समस्या आज की नहीं, बल्कि पिछले 20 सालों की देन है। एनडीए की सरकार ने सिर्फ वादे किए, काम कुछ नहीं किया।
RJD 28th foundation day: बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है
राबड़ी ने कहा कि जब राजद की सरकार थी तो बिहार में फैक्ट्रियां लगाई गईं, रोजगार के अवसर बढ़ाए गए। लेकिन वर्तमान सरकार के पास कोई ठोस उपलब्धि नहीं है, इसलिए उन्हें हर बात को प्रचार से साबित करना पड़ता है।
Ranchi Crime News: साइबर ठगों का अड्डा ध्वस्त, तीन गिरफ्तार, लोन-लॉटरी के नाम पर करते थे ठगी
राजद नेताओं ने यह दावा किया कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और आगामी चुनाव में राज्य में समाजिक न्याय की सरकार की वापसी तय है। पार्टी ने यह स्थापना दिवस जनता के समर्थन को मजबूत करने के रूप में देखा और विपक्ष को चेतावनी दी कि अगली लड़ाई निर्णायक होगी।