29.7 C
Jharkhand
Wednesday, July 16, 2025

Contact Us

RJD 28th foundation day: तेज प्रताप को पार्टी से बाहर करने पर राबड़ी की चुप्पी टूटी, बोलीं-अब तो युग ही मोदी का है

Patna: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के 28वें स्थापना दिवस (RJD 28th foundation day) कार्यक्रम के मंच से पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने पहली बार तेज प्रताप यादव के पार्टी और परिवार से निष्कासन पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, छोटा घर हो या बड़ा, हर घर में लड़ाई होती है, भाई-भाई में बंटवारा होता है। त ई हमनी के दुस के लोग का करेगा, अब तो युग ही ‘मोदी’ आ गया है।

RJD 28th foundation day: राजद के स्थापना दिवस पर गरजे तेजस्वी-बिहार में महाजंगलराज, सीएम बेहोश हैं

राबड़ी देवी का यह बयान साफ तौर पर यह दर्शाता है कि तेज प्रताप और राजद के बीच पैदा हुई खाई अब सार्वजनिक हो चुकी है। हालांकि, उन्होंने यह भी संकेत दिया कि यह पारिवारिक मामला है और समय के साथ सुलझ सकता है।

RJD 28th foundation day: लालू प्रसाद यादव निर्विरोध चुने गए राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष

कार्यक्रम के दौरान लालू प्रसाद यादव को एक बार फिर निर्विरोध राजद का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। मंच से लालू यादव ने तेजस्वी की तारीफ करते हुए कहा, तेजस्वी रात-दिन मेहनत कर रहे हैं, हर जिम्मेदारी निभा रहे हैं। अब चुनाव आ रहा है और हमें उन्हें पूरी जिम्मेदारी देनी है।

Ranchi Crime News: साइबर ठगों का अड्डा ध्वस्त, तीन गिरफ्तार, लोन-लॉटरी के नाम पर करते थे ठगी

वहीं तेजस्वी यादव ने मंच से नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है और जनता बदलाव चाहती है।

RJD 28th foundation day: छह साल के लिए निष्कासित हैं तेज प्रताप

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव का पार्टी से निष्कासन कथित गर्लफ्रेंड अनुष्का यादव के साथ वायरल तस्वीर के बाद सामने आया। इसके बाद लालू प्रसाद ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार दोनों से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया।

Latehar News: अपराधियों का तांडव, बिना इजाजत काम किया तो…फिर लगा दी आग-राहुल दुबे गैंग की खुलेआम धमकी से दहशत

तेज प्रताप ने हालांकि सोशल मीडिया और मीडिया बयानों में माता-पिता को अब भी भगवान बताया और कहा कि वे चाहते हैं तेजस्वी ही मुख्यमंत्री बने।

रिलेटेड न्यूज़

- Advertisement -spot_img

ताजा खबर