Sahibganj Train Accident News: साहिबगंज-जिले के मालदा रेलमंडल पर स्तिथ बरहरवा रैक लोडिंग यार्ड में एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टल गई,जब लोड होकर पटरी पर खड़ी एक मालगाड़ी के रैक अचानक अनियंत्रित होकर खुद-ब-खुद लुढ़क गए और पटरी से उतर गए।हादसे में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है,लेकिन रेलवे को भारी नुकसान पहुंचा है.
Highlights:
Jharkhand Weather Alert : रुकिये जरा! पिक्चर अभी बाकी है, इतने दिनों तक और आफत बनेगी बारिश
वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,रैक में पत्थर लोड था और वह खड़ी अवस्था में थी। तभी वह अचानक आगे की ओर लुढ़क गई और कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ते चले गए। दुर्घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई.इधर घटना सूचना मिल ते ही रेलवे के अधिकारियों ने तत्काल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और राहत कार्य शुरू करवाया।
Sahibganj Train Accident News: रेलवे की सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने रेलवे की सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े-यह घटना रेलवे की सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े करती है.बरहरवा रैक यार्ड के पास घनी आबादी, स्कूल और बस्तियां हैं.यदि यह हादसा दिन के समय होता तो एक बड़ी जनहानि से इंकार नहीं किया जा सकता था.रेलवे रैक लोडिंग साइट्स के लिए स्पष्ट सुरक्षा मानक तय हैं,जिनमें पटरी पर ब्रेक लगाना,पहियों में स्कॉच ब्लॉक लगाना और पहरेदारी शामिल है.
Ranchi Traffic Change: आज रातू रोड की तरफ जाने से बचे, इन रूटों पर बंद रहेगा वाहनों का परिचालन
लेकिन इस घटना से प्रतीत होता है कि इन मानकों का पालन नहीं किया गया,जिससे इतना बड़ा हादसा हुआ है.स्थानीय निवासियों ने रेलवे प्रशासन से मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.उनका कहना है कि लापरवाही अगर ऐसे ही जारी रही,तो भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है.इधर अब तक रेलवे की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.हालांकि, सूत्रों के अनुसार प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है।