Ranchi News: झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी मंईयां सम्मान योजना के तहत लाभुक महिलाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। सरकार द्वारा अप्रैल और मई माह की कुल ₹5000 की राशि एक साथ लाभुकों के खातों में भेजी जाएगी। विभागीय सूत्रों के अनुसार, 1-2 दिनों के भीतर यह राशि ट्रांसफर किए जाने की पूरी संभावना है।
विभाग ने की पूरी तैयारी
महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग ने सभी जिलों के कोषांगों को राशि आवंटित कर दी है। कुल ₹9609 करोड़ की राशि जारी की गई है, जिसे सीधे लाभुकों के बैंक खातों में भेजा जाएगा। इससे पहले विभाग ने सभी ज़िलों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
असावधान लाभुकों को झेलनी पड़ेगी निराशा
हालांकि, स्क्रूटनी के दौरान बड़ी संख्या में अपात्र लाभुकों को योजना से बाहर कर दिया गया है। जिन महिलाओं ने अब तक अपने बैंक खातों में आधार सीडिंग नहीं करवाई है, उन्हें इस बार की राशि नहीं मिलेगी। विभाग ने पहले ही स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सभी लाभुकों के खाते आधार से लिंक होने चाहिए।
लाभ के लिए ज़रूरी शर्तें
– लाभुक महिला का नाम योजना में दर्ज होना चाहिए
– बैंक खाता सक्रिय और आधार से सीडेड होना चाहिए
– पूर्व में योजना की पात्रता पूरी होनी चाहिए