Bihar: लोकसभा चुनाव 2024 के बाद अब बिहार की राजनीति धीरे-धीरे विधानसभा चुनाव के रंग में रंगने लगी है। इस बीच हम पार्टी के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर बड़ा बयान दिया है।
मांझी ने कहा, “हमारे गठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर किसी प्रकार की कोई खींचतान नहीं है। हम अगस्त तक सीटों का बंटवारा कर लेंगे। हमारी प्राथमिकता है कि 243 में से सभी सीटों पर मजबूती से चुनाव लड़ा जाए और एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बने। साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को भी और मजबूत किया जाए।”
राहुल गांधी पर तंज, कहा– हारने वालों को ही चुनाव फिक्स लगते हैं
राहुल गांधी के बिहार दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए जीतन राम मांझी ने तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “चुनाव में सबको आने का अधिकार है। लेकिन राहुल गांधी को अचानक कैसे समझ में आ गया कि चुनाव फिक्स होंगे? जो लोग हारते हैं, उन्हें ही इस तरह की बातें सूझती हैं।”
दशरथ मांझी के नाम की राजनीति पर भी उठाए सवाल
मांझी ने कहा कि राहुल गांधी अपने बिहार दौरे के दौरान माउंटेन मैन दशरथ मांझी को लेकर काफी बातें कर रहे हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “हम लोगों ने दशरथ मांझी के लिए हरसंभव प्रयास किए हैं, चाहे वह सम्मान हो या योजनाएं। लेकिन अब उनके नाम पर राजनीतिक दौरा करना सिर्फ दिखावा है।”
दलित बच्ची से दुष्कर्म पर जताया दुख, सरकार से की हरसंभव सहायता की मांग
राज्य में हाल ही में दलित बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना को मांझी ने ‘बेहद दुखद’ बताया। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार से अनुरोध किया गया है कि पीड़िता और उसके परिवार को हर संभव मदद दी जाए।
बिहार क्राइम कैपिटल नहीं, अब सुशासन का दौर है: मांझी
राहुल गांधी द्वारा बिहार को ‘क्राइम कैपिटल’ कहे जाने पर मांझी ने कहा, “बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पहले जैसी नहीं है। अब मुख्यमंत्री आवास से अपराधी निर्देश नहीं देते। स्थिति पूरी तरह से बदल चुकी है और राज्य अब सुशासन की ओर बढ़ चुका है।
इसे भी पढ़े: Bihar में अकेले चुनाव लड़ेगी JMM? INDIA गठबंधन से दूरी, RJD – Congress को सीमावर्ती सीटों पर नुकसान तय!
https://www.newsinfolive.com/politics-will-contest-elections-alone-in-bihar/