1 जून से देशभर में कई फाइनेंशियल और कंज्यूमर-सर्विस से जुड़े नियमों में बदलाव हो गए हैं, जिनका असर सीधे आपकी जेब और रोजमर्रा की प्लानिंग पर पड़ेगा। जानिए कौन से हैं ये 10 अहम बदलाव:
EPFO 3.0 लॉन्च
अब PF निकालना, KYC अपडेट और क्लेम प्रोसेस पहले से तेज होगा। EPF कार्ड भी ATM की तरह इस्तेमाल हो सकेंगे।
FD ब्याज दरों में बदलाव
कुछ बैंकों ने पहले ही ब्याज घटा दी है, जैसे सुर्योदय बैंक की 5 साल की FD अब 8.6% से घटकर 8% पर आ गई।
क्रेडिट कार्ड रिवॉर्ड और चार्ज में बदलाव
रिवॉर्ड पॉइंट की लिमिट तय की जा सकती है, ऑटो-डेबिट फेल पर पेनल्टी में राहत और यूटिलिटी बिल पर चार्ज संभव।
LPG सिलेंडर के नए रेट
हर महीने की तरह, 1 जून को घरेलू और कमर्शियल गैस की कीमतें बदली हैं — ये आपके रसोई बजट को प्रभावित करेंगी।
ATM ट्रांजैक्शन चार्ज में इजाफा संभव
फ्री लिमिट के बाद अधिक बार कैश निकालने पर अब ज्यादा चार्ज लग सकता है।
म्यूचुअल फंड में नया कट-ऑफ टाइम
SEBI के अनुसार, ऑफलाइन ऑर्डर 3 बजे तक और ऑनलाइन ऑर्डर 7 बजे तक मान्य होंगे।
आधार फ्री अपडेट की आखिरी तारीख
14 जून तक आधार अपडेट मुफ्त में करवा सकते हैं। इसके बाद ₹25 ऑनलाइन और ₹50 सेंटर पर देना होगा।
UPI में दिखेगा असली रिसीवर का नाम
अब QR कोड स्कैन करने पर यूज़र को केवल बैंक में रजिस्टर्ड असली नाम दिखेगा — फर्जी नामों पर रोक।
जून में बैंक 12 दिन रहेंगे बंद
त्योहारों, रविवार और शनिवार को मिलाकर जून में कुल 12 बैंक छुट्टियां रहेंगी। बैंकिंग काम समय पर निपटाएं।
क्रेडिट कार्ड से बिल पेमेंट महंगा हो सकता है
कुछ बैंकों ने बिजली-पानी जैसे यूटिलिटी बिल पर एक्स्ट्रा चार्ज लगाने या कैशबैक सीमित करने के संकेत दिए हैं.