Train Fare Hike: भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला! कोरोना महामारी के बाद पहली बार रेल किराए में बढ़ोतरी की जा रही है, जो सीधे यात्रियों की जेब पर असर डालेगी. भारतीय रेलवे ने 1 जुलाई 2025 से यात्रियों के लिए दो बड़े बदलाव लागू करने जा रहा है—पहला, लंबी दूरी के रेल किराए में बढ़ोतरी और दूसरा, तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव। अब सफर थोड़ा महंगा और नियम ज्यादा सख्त हो जाएंगे।
किराया में कितना इजाफा होगा?
नॉन मेल / एक्सप्रेस ट्रेन: ₹1 प्रति किलोमीटर बढ़ेगा
AC क्लास: ₹0.02 (2 पैसे) प्रति किलोमीटर
500 किमी तक की यात्रा: कोई बढ़ोतरी नहीं
500 किमी से ज्यादा दूरी पर: ₹0.50 (आधा रुपया) प्रति किलोमीटर का इजाफा
मंथली सीजन टिकट: किराया यथावत
तत्काल टिकट बुकिंग के नए नियम
रेल मंत्रालय ने टिकटों की कालाबाजारी पर रोक के लिए तत्काल बुकिंग प्रक्रिया को कड़ा कर दिया है:
1 जुलाई से आधार ऑथेंटिकेशन अनिवार्य
15 जुलाई से OTP वेरिफिकेशन भी जरूरी
एजेंट्स को समय सीमा में बांधा गया:
AC टिकट बुकिंग: सुबह 10:00–10:30
नॉन-AC टिकट बुकिंग: सुबह 11:00–11:30
क्यों है ये बदलाव अहम?
रेलवे के इस कदम से आम यात्रियों को टिकट बुकिंग में प्राथमिकता मिलेगी और दलालों पर लगाम कसी जा सकेगी। हालांकि, लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों को अब अधिक खर्च उठाना पड़ेगा।