Big Breaking: झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाए जाने के मामले ने सरकार को हिला कर रख दिया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घटना का संज्ञान लेते हुए चाईबासा सिविल सर्जन समेत संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिया है।
Highlights:
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह लापरवाही बेहद दर्दनाक और अस्वीकार्य है। उन्होंने पीड़ित बच्चों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने और सभी संक्रमित बच्चों का इलाज राज्य सरकार के खर्च पर कराने का निर्देश दिया।
Big Breaking: राज्य के सभी ब्लड बैंकों का ऑडिट कराने का आदेश
इसके साथ ही सीएम ने राज्य के सभी ब्लड बैंकों का ऑडिट कराने का आदेश दिया है और पांच दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य व्यवस्था में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी को मामले की व्यक्तिगत निगरानी करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है।












