Mokama Murder: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच मोकामा में जन सुराज समर्थक और कथित गैंगस्टर से नेता बने दुलारचंद यादव की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। अब निर्वाचन आयोग ने इस गंभीर घटना पर स्वतः संज्ञान लेते हुए बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) और पटना के जिला निर्वाचन अधिकारी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।
Highlights:
आयोग ने कहा है कि इस घटना की जांच तत्काल की जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि आचार संहिता का उल्लंघन तो नहीं हुआ।
Mokama Murder कानून-व्यवस्था पर सवाल-निर्वाचन आयोग
निर्वाचन आयोग ने चेतावनी दी है कि ऐसी घटनाएं न केवल कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाती हैं बल्कि चुनावी माहौल को भी प्रभावित करती हैं।
गौरतलब है कि गुरुवार को मोकामा में जन सुराज पार्टी के प्रचार के दौरान फायरिंग की घटना में दुलारचंद यादव की मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पैर में गोली लगने और शरीर पर अन्य चोटों के निशान मिलने की पुष्टि हुई है।
चुनाव आयोग की इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक हलचल और तेज हो गई है। अब सबकी नजरें आयोग की रिपोर्ट और संभावित कार्रवाई पर टिकी हैं।












