Ranchi News: रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक जमीन कारोबारी ने खुद को गोली मार ली। घटना के बाद परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में मेडिका अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आत्महत्या के पीछे की वजह तलाशने की कोशिश कर रही है।
Highlights:
Ranchi News: पत्नी से घरेलू विवाद चल रहा था
सूत्रों के अनुसार, कारोबारी का अपनी पत्नी से घरेलू विवाद चल रहा था और इसी मानसिक तनाव में उन्होंने यह कदम उठाया। बताया जा रहा है कि उन्होंने अपने ही लाइसेंसी हथियार से गोली चलाई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने परिजनों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि पूरे मामले की सच्चाई सामने आ सके।
स्थानीय लोगों के अनुसार, गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास अफरातफरी मच गई। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि यह आत्महत्या का मामला है या इसके पीछे कोई और वजह छिपी है।












