Bihar Election 2025 Voting: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिलीं। चुनाव आयोग के अनुसार, शाम 6 बजे तक 64.46% मतदान दर्ज किया गया। हालांकि कुछ बूथों पर देर शाम तक वोटिंग जारी रही, जबकि सुरक्षा कारणों से 56 केंद्रों पर मतदान पहले ही रोक दिया गया।
Highlights:
Bihar Election 2025 Voting: तेजस्वी यादव, तेज प्रताप जैसे कई दिग्गजों की किस्मत एवीएम में कैद
इस चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ, जहां 1314 प्रत्याशी मैदान में थे। इनमें प्रमुख चेहरे तेजस्वी यादव, उनके भाई तेज प्रताप यादव, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, और 16 मंत्रियों का भविष्य अब ईवीएम में कैद हो चुका है।
राज्यभर में मुकाबला मुख्य रूप से एनडीए (बीजेपी-जदयू) और महागठबंधन (राजद-कांग्रेस-वामदल) के बीच रहा। वहीं, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने तीसरे मोर्चे के रूप में चुनावी मैदान में नई चुनौती दी है। चुनाव आयोग ने बताया कि पहले चरण में मतदान शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से पूरा हुआ, और अब सभी निगाहें 11 नवंबर को होने वाली मतगणना पर टिक गई हैं।












