Jharkhand News: झारखंड के गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव में एक प्रेम कहानी ने सबका ध्यान खींच लिया। गांव के एक युवक और युवती के बीच कई वर्षों से छिपा हुआ प्यार चल रहा था। सोमवार की रात दोनों एक मकान में मिले, लेकिन ग्रामीणों की नजर उन पर पड़ गई। कुछ ही देर में पूरे गांव में खबर फैल गई और सैकड़ों लोग मौके पर जुट गए।
Highlights:
Jharkhand News: बिना बारात और बैंड-बाजे के प्रेमी जोड़े की शादी
स्थिति बिगड़ने से पहले ही गांव के बुजुर्गों ने पंचायत बुलाई। माहौल शांत रखने और इज्जत बचाने के लिए पंचायत ने फैसला सुनाया- “अब जब पकड़े गए हो, तो शादी करनी ही पड़ेगी।” तुरंत महादेव पहाड़ी पर मंडप सजाया गया, पंडित बुलाया गया और दोनों ने सात फेरे ले लिए। बिना बारात और बैंड-बाजे के, लेकिन पूरे जोश के साथ गांव में शादी संपन्न हुई।
रात की हलचल की खबर पाकर पुलिस पहुंची, पर ग्रामीणों ने कहा-“अब ये पति-पत्नी हैं, पुलिस की जरूरत नहीं।” आज यह कहानी पूरे इलाके में “प्यार की जीत और इज्जत की रक्षा” के रूप में चर्चा का विषय बनी हुई है।












