Bihar Politics: राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी ही पार्टी के नेता और मनेर से विधायक भाई वीरेंद्र पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाई वीरेंद्र जैसे लोग ही बिहार की छवि खराब कर रहे हैं। तेज प्रताप ने उन्हें गुंडा, मवाली और दलितों पर अत्याचार करने वाला बताते हुए सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।
Highlights:
Bihar Politics: भाई वीरेंद्र पर एफआईआर दर्ज
गौरतलब है कि मनेर में गुरुवार को हुए मतदान के दौरान एक बूथ पर हुए विवाद में भाई वीरेंद्र पर एक दारोगा से बदसलूकी और जला देने की धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेज प्रताप ने कहा, “कानून सबके लिए समान है, चाहे वह आरजेडी नेता ही क्यों न हो।”
यह पहला मौका नहीं है जब दोनों नेताओं के बीच टकराव हुआ हो। कुछ महीने पहले पंचायत सचिव से दुर्व्यवहार के मामले में भी तेज प्रताप ने भाई वीरेंद्र की आलोचना की थी। लगातार विवादों के कारण पार्टी के भीतर तनाव बढ़ता जा रहा है और यह मामला राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।












