Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में प्रशासनिक लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। KSR कॉलेज के पास सड़क किनारे बड़ी संख्या में VVPAT (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) पर्चियां फेंकी मिलीं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया।
Highlights:
Bihar Election 2025: निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुरक्षा पर गंभीर सवाल
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह DM रोशन कुशवाहा खुद वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। बाद में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रजनीश राय ने बताया कि ये पर्चियां मॉक पोल के दौरान उपयोग की गई थीं, जो मतदान से पहले मशीन की जांच प्रक्रिया का हिस्सा होती हैं।
हालांकि, सवाल यह उठता है कि यदि ये मॉक पोल की पर्चियां थीं, तो उन्हें खुले में फेंका क्यों गया? नियमों के अनुसार इन्हें नष्ट या सील किया जाना चाहिए था। इस घटना ने निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता और सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस लापरवाही पर क्या कार्रवाई करता है।












