Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद एनडीए ने सरकार गठन की तैयारियां तेज कर दी हैं। जदयू और बीजेपी दोनों ने अपने-अपने विधायक दल की बैठक में नेतृत्व का चयन कर लिया है। जदयू ने नीतीश कुमार को फिर से विधायक दल का नेता चुना, जबकि बीजेपी ने सम्राट चौधरी को नेता और विजय सिन्हा को उपनेता बनाया है।
Highlights:
Bihar Politics: सभी पांच सहयोगी दलों के विधायकों की बड़ी बैठक
सूत्रों के अनुसार बीजेपी के 13 संभावित मंत्रियों के नाम भी लगभग तय हो चुके हैं, जिनमें सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, प्रेम कुमार, रामकृपाल यादव, संगीता कुमारी, नीतिन नवीन सहित कई नेता शामिल हैं। सभी पांच सहयोगी दलों के 202 विधायक आज शाम 3:30 बजे संयुक्त बैठक करेंगे, जिसमें नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से नेता चुना जाना तय माना जा रहा है।
नीतीश कुमार शाम तक राज्यपाल को इस्तीफा देकर दोबारा सरकार बनाने का दावा करेंगे। उधर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पटना दौरा राजनीतिक समीकरणों को और अहम बना रहा है।












