बच्चों की धमाकेदार परफॉर्मेंस, फूड स्टॉल की धूम और टीचर्स के साथ मस्ती
Kadma Green Park के Netaji Subhas Public School में आज Children’s Day शानदार अंदाज़ में मनाया गया। बच्चों की जोशीली प्रस्तुतियाँ, खाने के स्टॉल और टीचर्स के साथ मजेदार सेलिब्रेशन ने पूरे स्कूल को उत्सवी माहौल से भर दिया।
Highlights:
स्टेज पर दिखा बच्चों का टैलेंट, तालियों से गूंजा स्कूल
सुबह से ही स्कूल में Children’s Day का रंग दिखने लगा। डांस, सिंगिंग, और कविता—बच्चों की हर प्रस्तुति पर जमकर तालियां बजीं। टीचर्स ने भी बच्चों के लिए स्पेशल एक्टिविटी तैयार की थीं।

फूड स्टॉल पर लगी बच्चों की लंबी कतार
स्कूल में लगाए गए फूड स्टॉल्स बच्चों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं थे। चाट, भेल, समोसा, आइसक्रीम, जूस—हर स्टॉल पर बच्चों की भीड़ दिखी। बच्चों ने कहा कि उन्हें ऐसा लगा जैसे स्कूल में मिनी फेयर लगा हो।
ALSO READ: Big Breaking: घाटशिला में JMM की धमाकेदार जीत: सोमेश चंद्र सोरेन ने BJP को दी शिकस्त
टीचर्स ने भी बच्चों संग किया धूमधाम से जश्न
टीचर्स ने बच्चों के साथ डांस किया, गेम्स खेले और खूब मस्ती की। केक कटिंग और ग्रुप डांस ने माहौल को और भी ज़्यादा रंगीन बना दिया। स्टूडेंट्स ने कहा कि टीचर्स का साथ मिलना इस दिन को सबसे यादगार बना देता है।












