Big Breaking: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने बुधवार को अपनी दूसरी उम्मीदवार सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में 12 नए चेहरों को मौका दिया गया है, जिनमें सबसे ज्यादा चर्चा लोक गायिका मैथिली ठाकुर और पूर्व आईपीएस आनंद मिश्रा के नाम को लेकर है।
Highlights:
बीजेपी ने मैथिली ठाकुर को अलीनगर सीट से टिकट दिया है। उनकी उम्मीदवारी की चर्चा टिकट बंटवारे की शुरुआत से ही चल रही थी। वहीं, पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को बक्सर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
Big Breaking: बीजेपी ने14 अक्टूबर को 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी
बताते चलें कि बीजेपी ने इससे पहले 14 अक्टूबर को 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें डिप्टी सीएम, 12 मंत्री और 48 विधायकों सहित कई दिग्गजों को टिकट मिला था। उसी दिन मैथिली ठाकुर ने बीजेपी की सदस्यता ली थी, और अब पार्टी ने उन्हें उम्मीदवार बनाकर बड़ा दांव खेला है।
अब तक बीजेपी 83 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है, जबकि तीसरी सूची में शेष 18 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम जारी किए जाने की संभावना है।












