Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच बहादुरगंज की रैली में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रत्याशी तौसीफ आलम के विवादित बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है।
Highlights:
सोमवार को लौचा-नया हाट में हुई सभा में ओवैसी के संबोधन के बाद तौसीफ ने मंच से भड़काऊ शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा—“अगर कोई आंख दिखाएगा तो आंख निकाल देंगे, उंगली दिखाएगा तो उंगली काट देंगे।” उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव को “चारा चोर का बेटा” तक कह डाला।
Bihar Election 2025: कुछ लोग दाढ़ी-टोपी देखकर पहचान तय करते हैं।
इससे पहले, ओवैसी ने तेजस्वी यादव द्वारा उन्हें “चरमपंथी” कहे जाने पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि जो इंसान अपनी बात खुलकर रखता है, वह चरमपंथी नहीं, बल्कि सच्चाई का प्रतिनिधि है। ओवैसी ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग दाढ़ी-टोपी देखकर पहचान तय करते हैं।
इस पूरे प्रकरण के बाद बिहार की सियासत में बयानबाज़ी की गरमी और बढ़ गई है। फिलहाल प्रशासन की ओर से किसी कार्रवाई की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन चुनावी माहौल में हिंसक भाषा के इस्तेमाल पर बहस तेज हो गई है।












