Bihar News 2025: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए के सहयोगी दलों में सीट शेयरिंग का मामला अब पटरी पर दिख रहा है। इसी क्रम में चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बुधवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में कुल 14 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।
Highlights:
Bihar News 2025: एनडीए में लोजपा (रामविलास) को कुल 29 सीटें मिली है
गौरतलब है कि एनडीए में लोजपा (रामविलास) को कुल 29 सीटें मिली हैं। लिस्ट जारी करते हुए पार्टी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जी के मार्गदर्शन में घोषित सभी उम्मीदवारों को बधाई। आप सभी ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ के विजन को साकार करेंगे।”
जानकारी के मुताबिक, सीट शेयरिंग के दौरान चिराग पासवान पहले 30 सीटों की मांग पर अड़े थे। इसको लेकर पटना से दिल्ली तक कई दौर की बैठकें चलीं। अंततः बीजेपी ने अपने हिस्से की कुछ सीटें छोड़कर लोजपा(रामविलास) को 29 सीटें दीं। इसके बाद चिराग पासवान ने तालमेल पर सहमति जताई।












