Bihar News: बिहार को पाकिस्तान से बम धमाकों की धमकी मिलने के बाद पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। यह धमकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (पहले ट्विटर) पर एक पाकिस्तानी हैंडल से दी गई, जिसमें बिहार के सार्वजनिक स्थलों को निशाना बनाने की बात कही गई थी। धमकी मिलते ही बिहार पुलिस मुख्यालय हरकत में आ गया और सभी जिलों के एसपी को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।
Highlights:
पुलिस ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मॉल, बाजार, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। साथ ही बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीमों को भी सक्रिय कर दिया गया है। कई जिलों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
Bihar News: 29 अगस्त को पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी
बिहार में आने वाले महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही अतिरिक्त सतर्क हैं। इससे पहले 29 अगस्त को पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद पूरे परिसर को खाली कराकर जांच की गई थी।
उधर, नेपाल में हालिया हिंसा और राजनीतिक अस्थिरता के कारण भारत-नेपाल सीमा पर संदिग्ध गतिविधियां बढ़ गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेपाल से भागकर अपराधी भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे हैं। इसे देखते हुए सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है।












